अच्छी खबर – बाढ़ आपदा के दौरान जल भराव की स्थिति का अब क्षेत्र के लोगों को नहीं करना पड़ेगा सामना, प्रशासन नें किये पुख्ता इंतजाम।
टनकपुर (चम्पावत)। पूर्णागिरि तहसील क्षेत्र में बाढ़ आपदा के दौरान अब जल भराव की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा, प्रशासन ने जल भराव की समस्या का निदान किये जाने के अब पुख्ता इंतजाम किये हैं। पूरे राज्य में सिर्फ सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा के टनकपुर में “फ्लड कंट्रोल ऑटो प्राइम मोबाईल पपिंग यूनिट” से बाढ़ आपदा के दौरान जल भराव के दौरान पानी निकालने की व्यवस्था की गयी हैं। जिसका आज गुरूवार को शारदा घाट में एसडीएम आकाश जोशी की उपस्थिति में ट्रायल किया गया।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया 24 लाख की लागत से 42 हॉर्स पावर की “फ्लड कंट्रोल ऑटो प्राइम मोबाईल पपिंग यूनिट” से मानसून काल के दौरान जल भराव वाले क्षेत्रो से जमा पानी को बाहर निकाले जाने की व्यवस्था की हैं। पूरे राज्य में यह यूनिट सिर्फ चम्पावत जनपद को मिली हैं। उन्होंने बताया आपदा के दौरान जल भराव होने पर निजी क्षेत्रो में भी निर्धारित दरों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए फायर बिग्रेड और नलकूप विभाग से सम्पर्क किया जा सकता हैं। ट्रायल के दौरान तहसीलदार जगदीश गिरी के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।