टनकपुर के घसियारा मंडी के लापता नाबालिक के कपड़े शारदा नदी किनारे मिले, पुलिस ने रेसक्यू अभियान किया शुरू, नहीं मिली कोई सफलता।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के घसियारा मंडी के लापता नाबालिग के कपड़े शारदा नदी किनारे मिले, पुलिस ने रेसक्यू अभियान किया शुरू, नहीं मिली कोई सफलता।

टनकपुर (चम्पावत)। कोतवाली से लगे वार्ड नंबर 09 घसियारा मंडी का एक नाबालिग 19 अगस्त को घर से कबाड़ बीनने को निकला था, जो घर नहीं पंहुचा। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कोतवाली में दी थी। इधर आज गुरुवार को नाबालिक के कपड़े शारदा नदी के किनारे मिले जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शारदा नदी मे नहाने गया होगा और नहाने के दौरान डूब गया होगा। सीसीटीवी फुटेज में एक थैली में कबाड़ लेकर नाबालिग नदी की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। शारदा घाट के नीचे खड़िया फैक्ट्री के सामने नाबालिक के कपड़े बरामद हुए हैं। इधर पुलिस और गोताखोर टीम खोज में जुट गई है। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि परिजनों ने कपड़े से पहचान की है। 19 अगस्त को वह घर से निकला था और घर नहीं आया काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। नाबालिग की माँ ने तहरीर में बताया कि वह घर से काम के लिए निकला था। कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि लापता 16 वर्षीय अजय पुत्र मूलचंद निवासी घसियारा मंडी का रहने वाला है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page