कैलाश मानसरोवर की यात्रा का दूसरा दल मंगलवार की शाम पहुंचा टनकपुर, भाजपा नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 48 शिवभक्तो के साथ धार्मिक यात्रा मे शामिल, टीआरसी में हुआ जोरदार स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया पौध रोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश।

खबर शेयर करें -

कैलाश मानसरोवर की यात्रा का दूसरा दल मंगलवार की शाम पहुंचा टनकपुर, भाजपा नेत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 48 शिवभक्तो के साथ धार्मिक यात्रा मे शामिल, टीआरसी में हुआ जोरदार स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया पौध रोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश।

टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार की शाम कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 48 सदस्यीय दूसरा दल टनकपुर पहुँचा, कैलाश भक्तो के दूसरे दल मे भाजपा नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी कैलाश मानसरोवर यात्रा का साक्षी बनने जा रही हैं। कुमाऊं मंडल विकास निगम के शारदा पर्यटक आवास गृह में दल के सभी सदस्यों का तिलक, माल्यार्पण व पुष्पवर्षा के साथ जोरदार खैरमकदम किया गया। समिति के बाल कलाकारों ने अध्यक्ष दीपा देवी के मार्गदर्शन मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर शिव भक्तो कों मन्त्रमुग्ध कर दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कैलाश भक्तों, केएमवीएन के अधिकारियो कर्मचारियों, माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ संयुक्त रूप से “माँ के नाम” पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। दल के सभी सदस्यों ने स्वागत से अभिभूत होकर केएमवीएन सहित उपस्थित सभी का आभार जताया। सभी भक्तो कों बुधवार की सुबह यात्रा के अगले पड़ाव के लिए स्वागत सत्कार कर विदा किया जाएगा।

टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया मंगलवार की शाम कैलाश मान सरोवर यात्रा का दूसरा बैज टीआरसी टनकपुर पहुँचा, जिसमें 48 शिव भक्त मौजूद है। कैलाश यात्रियों के दल में 34 पुरुष और 14 महिलाये शामिल है। उन्होंनें बताया कैलाश मानसरोवर यात्रा में आंध्रप्रदेश से 03, आसाम से 01, दिल्ली से 05, गुजरात से 06, झारखण्ड से 01, कर्नाटक से 06, मध्यप्रदेश से 02, महाराष्ट्र से 04, पंजाब से 02 राजस्थान से 05, तमिलनाडु से 03, उत्तर प्रदेश से 04 और पश्चिम बंगाल से 04 शिवभक्त पहुँचे। उन्होंनें कहा 28 वर्ष के युवाओं से लेकर 70 वर्ष तक के यात्री इस दल में शामिल है। जिनका केएमवीएन के गेस्ट हाउस मे पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बुधवार को सभी कैलाश यात्रियों को कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए विदा किया जाएगा।आपको बता दे स्वागत सत्कार के बाद माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के बाल कलाकारों ने अध्यक्ष दीपा देवी के मार्गदर्शन मे स्वागत गीत, देश भक्ति गीतों के अलावा कुमाउनी लोक गीतों की धुन पर समा बाँध कर रख दिया, जिस पर कैलाश यात्री जमकर थिरकते नज़र आये।

इस दौरान कुमाऊं मंडल विकास निगम शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार, मनीष मेहरा, बद्रीराम, महेश कुमार, पहलाद राम, सुंदर रावत, भुवन राम, विवेक कुमार, सूरज आर्य, अवनीश कुमार, शेरी राम, सरितादेवी के अलावा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी,सुनीता देवी, महक, वंशिका, गीतांजलि, यामिनी, दिया, प्रतिज्ञा, यश, विवान, भूमि, आनिया सहित तमाम कैलाश यात्री मौजूद रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page