मंगलवार की रात से बंद हुआ टनकपुर पूर्णागिरि मोटर मार्ग शनिवार की सुबह खुला, बाटनागाढ़ में बाधित बने मलबे को हटाया, आवाजाही प्रारंभ।
टनकपुर (चम्पावत)। हाल की भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण बाधित हुआ बाटनागाड़ क्षेत्र अब खुल गया है। संबंधित विभागों द्वारा मलबा हटाए जाने और सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के बाद मार्ग पर सामान्य आवाजाही शुरू कर दी गयी हैं । लोक निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन, पुलिस तथा अन्य एजेंसियों ने मिलकर राहत और मरम्मत कार्य को तेजी से पूर्ण किया। सुरक्षा जांच और आवश्यक परीक्षणों के उपरांत मार्ग को पूर्णतः खोल दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि मार्ग से गुजरते समय दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क करें। हालांकि मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम आकाश जोशी के मुताबिक आपदा व भूस्खलन की सम्भावनाओं पर गौर करते हुए जिला प्रशासन ने धार्मिक यात्रा पर रोक लगायी हैं।