क्रेशर संचालको से खनन सामग्री की उचित दर न मिलने का आरोप लगाते हुए टनकपुर शक्तिमान यूनियन नें आंदोलन का परचम लहराया।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर की शारदा नदी से होनें वाला खनन अब रामभरोसे चल रहा है। खनन निकासी शुरू हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन खनन व्यापारियों के हित प्रभावित होनें का आरोप लगाते हुए यूनियन नें खनन निकासी ठप्प कर आंदोलन का परचम लहरा दिया है। जहाँ सोमवार को 310 गाड़ियों को वन निगम द्वारा लॉक किये जाने के विरोध में खनन निकासी ठप्प रहीं, वहीं आज मंगलवार को क्रेशर संचालको के विरुद्ध यूनियन नें मोर्चा खोल कर आंदोलन का शंखनाद कर दिया है।
यूनियन अध्यक्ष अमन ठाकुर नें बताया जिले में समान खनन नीति न लागू होनें के कारण टनकपुर की शारदा नदी की डाउन स्ट्रीम में कार्यरत खनन व्यापारियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है, जहाँ निर्धारित मात्रा से अधिक खनन सामग्री लाने वाले वाहनों को वन निगम नें लॉक कर दिया है। वहीं क्रेशर संचालको द्वारा खनन सामग्री का उचित मूल्य नहीं देने से वाहन स्वामियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण हमें मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंनें कहा ऐसी परिस्थितियों में कार्य किया जाना दूभर हों गया है, उन्होंनें खनन व्यापारियों का आर्थिक शोषण हुए जाने पर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।











