अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशेष सफाई अभियान के साथ ही “एक पेड़ बाबा साहेब के नाम” अभियान के तहत किया पौध रोपण।

खबर शेयर करें -

अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विशेष सफाई अभियान के साथ ही “एक पेड़ बाबा साहेब के नाम” अभियान के तहत किया पौध रोपण।

टनकपुर(चम्पावत)। सोमवार को पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया, इस दौरान “एक पेड़ संविधान निर्माता बाबा साहेब के नाम” अभियान के तहत पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष दीपा देवी नें कहा आज बड़े हर्ष का विषय हैं कि आज ही के दिन महान समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का अवतरण हुआ था। जिसे पूरा देश अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाता हैं। बाबा साहेब नें कहा था मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाये। उन्होंनें महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार दिलानें में जो प्रयास किये हैं, उनके योगदान को किसी भी दशा में भुलाया नहीं जा सकता।अध्यक्ष दीपा देवी नें कहा हम सभी को आज के दिन बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, अगर हम उनके बताये हुए सिद्धांतो पर एक कदम भी चल सके तो वास्तव में उनके प्रति ये हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होंगी, और हमारा अम्बेडकर जयंती मनाया जाना वास्तव में सार्थक होगा। बाबा साहेब की जयंती पर उनको हम सभी कोटि कोटि नमन करते हैं।

इस दौरान अध्यक्ष दीपा देवी के अलावा बीएल यादव, सुनीता सक्सेना, आशा देवी, मंजू, निकिता भार्गव, ईशा, आकांक्षा, सरिता देवी, मनोज कुमार, योगेश भार्गव, महक सहित तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहें ।

Breaking News

You cannot copy content of this page