कैलाश मानसरोवर यात्रियों का तीसरा बैज शनिवार की शाम पहुंचा टनकपुर, शारदा पर्यटक आवास गृह में प्रबंधक मनोज कुमार व केएमवीएन कर्मियों तथा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण अध्यक्ष दीपा देवी ने अपनी टीम के साथ सभी शिव भक्तो का किया भव्य स्वागत।
टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार की शाम कैलाश मानसरोवर यात्रियों का 46 सदस्यीय दल टनकपुर के टीआरसी गेस्ट हाउस पंहुचा। जहाँ पारम्परिक तरीके से शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार व केएमवीएन कर्मियों तथा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने अपनी टीम के साथ सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया ।सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से टनकपुर के रास्ते शुरू की गयीं कैलाश मानसरोवर यात्रा से समूचा क्षेत्र हर हर महादेव के जयकारों से गूंजने लगा है।देश के अलग अलग प्रांतो से आये पर्यटक स्वागत सत्कार से खासे गद गद हो गए, उन्होंने कुमाऊनी संस्कृति की जमकर तारीफ की। आपको बता दें शनिवार की शाम लगभग चार बजे देश के 15 प्रदेशों से 46 शिव भक्तो का तीसरा दल टनकपुर पहुँचा, जिसमे 22 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक के भक्त शामिल है।
शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार नें बताया शनिवार की शाम 46 यात्रियों का तीसरा दल कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए टनकपुर पहुँच गया है। जिनका टीआरसी टनकपुर में परंपरागत तरीके से जोरदार स्वागत किया गया । रात्रि विश्राम के बाद सभी तीर्थ यात्री रविवार की सुबह कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंनें बताया इस दल में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, केरला, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से यात्री पहुँचे, जिनका कुमाऊनी संस्कृति और पारम्परिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने कहा सभी भक्तो को रविवार की सुबह कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए विदा किया जायेगा।
इस दौरान कुमाऊं मंडल विकास निगम शारदा पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक मनोज कुमार, मनीष मेहरा, बद्रीराम, महेश कुमार, पहलाद राम, सुंदर रावत, भुवन राम, विवेक कुमार, सूरज आर्य, अवनीश कुमार, शेरी राम, सरितादेवी के अलावा माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, निकिता भार्गव,महक, वंशिका, गीतांजलि, यामिनी, दिया, प्रतिज्ञा, यश, भूमि, आनिया सहित तमाम कैलाश यात्री मौजूद रहे ।