बोर्ड की तीसरी बैठक – बनबसा नगर पंचायत मे बोर्ड की तीसरी बैठक का हुआ आयोजन, तमाम प्रस्ताव हुए पारित।
बनबसा (चम्पावत) शुक्रवार को नगर पंचायत बनबसा मे बोर्ड की तीसरी बैठक का आयोजन चेयरमेन रेखा देवी की अध्यक्षता व अधिशासी अधिकारी दीपक चंद्र बुढलाकोटी के संचालन मे आयोजित किया गया। जिसमे तमाम प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गए।
विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित बोर्ड बैठक मे नगर पंचायत बनबसा का मार्च 2025 से अगस्त 2025 तक का आय-व्यय बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया। नगर पंचायत बनबसा का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट बोर्ड द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया।
ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु ट्रोमल मशीन क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 336/2024 जनपद चम्पावत के विधान सभा क्षेत्र चम्पावत के बनबसा नगर पंचायत के अन्तर्गत अत्यन्त खराब मोटर मार्ग एवं नालियों का निर्माण कार्य पर बोर्ड में चर्चा की गई तथा सभी सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डो के अत्यन्त खराब पड़े मोटर मार्ग एवं नालियों के निर्माण हेतु कार्यों की सूची बोर्ड में प्रस्तुत की गई जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। वही नगर पंचायत बनबसा के प्रांगण में टीन शेड से गैराज बनाये जाने के कार्य के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गये।
बैठक में सभासद मनीषा भट्ट, योगेश चन्द, मोहन सिंह, कमल गुप्ता, लक्ष्मी कश्यप, मनोज कश्यप के अलावा लेखा लिपिक श्री पंकज चौड़ाकोटी तथा स्टोर कीपर प्रकाश चन्द उपस्थित रहे।