मुलाकात का समय दो सरकार – नगर पालिका परिषद टनकपुर के सभासदों नें मुख्यमंत्री से अलग से मुलाकात का माँगा समय, पालिका के हालातों और अपनें दर्द से सीएम को कराएंगे रूबरू।
टनकपुर (चम्पावत)। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के टनकपुर पहुंचने पर पालिका सभासदो नें सीएम को दो ज्ञापन और एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंनें खटीमा, टनकपुर या देहरादून में मुलाकात का समय दिए जाने की मांग की है, ताकि उन्हें पालिका के हालातों, क्षेत्र की समस्याओं और अपने दर्द से अवगत कराया जा सके।
सभासदो नें बताया पालिका बोर्ड का गठन हुए 3 माह से अधिक का समय हो गया है। परंतु नगर में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। नगर पालिका द्वारा किसी भी तरह के विकास कार्यों को कोई तवज्जो नहीं दी जा रहीं है। सभासदों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है नगर पालिका की व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न-भिन्न हो चुकी है। नगर पालिका की स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है। जिसके लिए सभासदों नें मुख्यमंत्री धामी से अलग से लगभग तीस मिनट का समय टनकपुर, खटीमा या देहरादून में दिए जाने की मांग की है ताकि उन्हें नगर पालिका टनकपुर के शहरी क्षेत्र की जनता की अति आवश्यक समस्याओं और पालिका के हालातों से अवगत किया जा सके। इसके अलावा सभासदो नें सीवर लाइन व राशन कार्डो की समस्या से सम्बंधित मांग पत्र भी सीएम धामी को सौंपा।
मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में सभासद हसीब अहमद, सविता विष्ट, चर्चित शर्मा, दिलदार अली, सब्या बाल्मीकि, वर्षा शर्मा, बबीता वर्मा, दिनेश कुमार और वकील अंसारी के हस्ताक्षर है।