जीजीआईसी बनबसा मे अगले 60 दिनों तक चलने वाले तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का हुआ शुभारम्भ।

खबर शेयर करें -

जीजीआईसी बनबसा मे अगले 60 दिनों तक चलने वाले तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का हुआ शुभारम्भ।

बनबसा (चम्पावत)। शनिवार को जीजीआईसी बनबसा मे अगले 60 दिनों तक चलने वाले तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी चम्पावत के दिशानिर्देश पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद चंपावत में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत राजकीय बालिका इंटर कालेज बनबसा में छात्राओं को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणाम तथा उसके दुष्प्रभाव की जानकारी प्रदान की गई | इस अवसर पर ममता मिश्रा जिला सलाहकार NCD चंपावत के द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तृत जानकारी एवं कोटपा अधिनियम 2003 का पालन करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि तम्बाकू एक धीमा जहर है जो मनुष्य को धीरे धीरे नुक्सान पहुंचता है। जिसके सेवन से व्यक्ति में मुह का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, हार्ट अटैक, स्वास की बीमारी, खांसी, टी बी जैसे गंभीर बीमारियाँ होने का खतरा रहता है कार्यक्रम में बनबसा क्षेत्र की आशा एवं ANM तथा CHO द्वारा प्रतिभा किया गया। इसके उपरांत हरीश पांडे, काउंसलर NTCP द्वारा तंबाकू छोड़ने हेतु लोगों को परामर्श दिया गया। इसके नगर पंचायत बनबसा में नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत बनबसा के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे तम्बाकू मुक्त अभियान को सफल बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। इस अभियान में जिले के सभी नागरिकों एवं व्यक्तियों के सहयोग की अपेक्षा की गयी ताकि तम्बाकू के प्रयोग पर रोक लग सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page