अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बनबसा इकाई द्वारा ‘उदय 2025’ फ्रेशर पार्टी का आयोजन देवभूमि बी०एड० कॉलेज, बनबसा में किया गया।

खबर शेयर करें -

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बनबसा इकाई द्वारा ‘उदय 2025’ फ्रेशर पार्टी का आयोजन देवभूमि बी०एड० कॉलेज, बनबसा में किया गया।

बनबसा (चम्पावत)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बनबसा इकाई द्वारा ‘उदय 2025’ फ्रेशर पार्टी का आयोजन देवभूमि बी०एड० कॉलेज, बनबसा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता रंदीप पोखरिया रहे। मंच संचालन परिषद के नगर मंत्री चिराग बिष्ट एवं कार्यक्रम संयोजक अर्पित सोलंकी (जिला मीडिया संयोजक, ABVP चंपावत) ने किया। मुख्य अतिथि ने परिषद के उद्देश्य तथा छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल (सीमांत पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल देवकी जी एवं शैरी सिंगर) ने क्रिश देवल को मिस्टर फ्रेशर और पायल को मिस फ्रेशर चुना। विजेताओं को मुख्य अतिथि रंदीप पोखरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, सभासद लक्ष्मी कश्यप एवं जजों द्वारा ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सरोज चंद, सुरेश उप्रेती, नितिन मंगला, मनोज कश्यप, कैलाश जोशी, सुंदर सोरागी, सुशील वर्मा, जतिन देऊपा, दिनेश बिष्ट, समीर सिंह, विक्रम बोरा, अमन कुमार, राहुल कश्यप आदि मौजूद रहे। आयोजन में खुशी चंद, कमल कापड़ी, भूपेंद्र चंद, दिनेश बिष्ट, प्रेमा गडकोटी, दीपक भंडारी सहित कई कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Breaking News

You cannot copy content of this page