मारपीट कर घायल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किये जानें कि मांग को लेकर पीड़ित परिवार नें टनकपुर सीओ को सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत उचौलीगोठ स्थित लाइफ इज एडवेंचर कैम्प के संचालक विनय अरोरा उर्फ मोनी बाबा से मारपीट किये जाने वाले युवकों की गिरफ़्तारी कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार नें स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शनिवार की दोपहर एक बजे पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंनें आरोपियों की गिरफ़्तारी कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
लाइफ इज एडवेंचर कैम्प के संचालक की पत्नी संजना अरोरा नें बताया 30 नवंबर की रात लगभग आठ से नौ बजे के बीच आठ दस युवकों नें उनके पति से जमकर मारपीट की, जिससे वो घायल हो गये और उनका जबड़ा दो जगह से क्रेक हो गया। एक दिसंबर को आरोपियों के विरुद्ध टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी गयीं। लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयीं है, और आरोपियों द्वारा लगातार हमें धमकाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा नें बताया इस मामले में तहरीर आने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रहीं है। आज इस मामले में हमें कुछ और साक्ष्य उपलब्ध कराये गये है। जिनकी जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आवश्यक होनें पर उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा।
इस दौरान पूर्व सभासद देवेंद्र सिंह, पूर्व सभासद प्रतिनिधि वकील अंसारी, सुनील बाल्मीकि, बाबूराम, शेर बहादुर, किरन, नसरीन, गुड़िया, मो0 रफीक, शंकर सहित तमाम लोग मौजूद रहें।