वनाग्नि सुरक्षा के प्रति ग्रामवासियों को वन बीट अधिकारी दीपा की टीम नें किया जागरूक, मोबाइल वैन के माध्यम से चलाया जा रहा है प्रचार अभियान।

खबर शेयर करें -

वनाग्नि सुरक्षा के प्रति ग्रामवासियों को वन बीट अधिकारी दीपा की टीम नें किया जागरूक, मोबाइल वैन के माध्यम से चलाया जा रहा है प्रचार अभियान।

चम्पावत। प्रभागीय वनाधिकारी चंपावत के दिशा-निर्देश एवं वन क्षेत्राधिकारी देवीधुरा के नेतृत्व में आज देवीधुरा वन क्षेत्र के धुनाघाट अनुभाग के अंतर्गत पाटी, ज़ौलमेल, धुनाघाट, पोखरी, खेतीखान, मानर आदि ग्राम क्षेत्रों में मोबाइल वैन के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत वन बीट अधिकारी कु० दीपा, महिपाल सिंह और वाहन चालक कुंदन राणा द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर मेगाफोन के माध्यम से ग्रामवासियों को वनाग्नि से होने वाले संभावित नुकसान के बारे में जागरूक किया। ग्रामीणों को बताया गया कि वनों में लगने वाली आग न केवल वनस्पति और वन्यजीवों को नुकसान पहुँचाती है, बल्कि इससे मानव जीवन, कृषि भूमि और पारिस्थितिकी तंत्र पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है।

अभियान के दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने खेतों या वनों की सीमा पर आग न लगाएं, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल वन विभाग को दें। साथ ही पीरूल के सुरक्षित संग्रहण व बिक्री की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई, जिससे ग्रामीण आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकें और वनाग्नि की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में सहयोग दे सकें। वन विभाग ने इस जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया कि वन हमारी अमूल्य धरोहर हैं और इनकी रक्षा में जनसहयोग अनिवार्य है। ग्रामीणों की सहभागिता से ही वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।इसके अतिरिक्त, यह भी अवगत कराया गया कि वन विभाग पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है और वनाग्नि या वनों में जानबूझकर आगजनी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे तत्वों की सूचना ग्रामीण तुरंत वन विभाग को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Breaking News

You cannot copy content of this page