आयुष्मान आरोग्य केंद्र की योग साधिकाओं ने सुनीता विलियम की सकुशल वापसी पर ख़ुशी का किया इजहार, सुनीता के दीर्घायु की करी कामना।
लोहाघाट। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में यहां नियमित योग साधना कर रही महिलाओं ने सुनीता विलियम के 286 दिन बाद अंतरिक्ष से सकुशल वापसी पर उनका भावात्मक रूप से स्वागत कर इस बहादुर उड़न परी को लख लख बधाइयां दी, जिन्होंने महिलाओं के मान, सम्मान, गौरव को बढ़ाया है। योग निदेशका सोनिया आर्या ने आयुष्मान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहन सुनीता विलियम ने अंतरिक्ष में 286 दिनों तक अपने साहस व दृढ़इच्छा शक्ति का जो परिचय दिया है उससे यह बात सामने आई है कि सृष्टि को रचने वाली महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ती जा रही है। महिलाओं को अपने अंदर छिपी शक्ति को पहचाने की आवश्यकता है, जिससे वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा सके ।
इस अवसर पर हेमा पांडे, पूजा थापा, जानकी, मीनाक्षी, मुन्नी, रेखा जोशी, सुनीता, बिमला, डॉली, कमलेश, सीमा, निर्मला, विमला, बीना, संगीता, पुष्पा, गीता, हेमा मुरारी, रेखा बोहरा, शुभम मुरारी, बबीता, लीलावती, भावना, राजेश्वरी, दीपा आदि साधिकाएं मौजूद रहीं।