टनकपुर के रेलवे वार्ड नं 04 में दो पक्षो में जमकर हुआ बवाल, एक पक्ष नें थाने में जाकर काटा हंगामा।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के वार्ड नं 04 रेलवे एरिया में दो पक्षो में जमकर बवाल हुआ। एक पक्ष उवेश के परिजनों नें विजयी सभासद वकील अहमद के समर्थको द्वारा मारपीट और घर में तोड़ फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिससे गुस्साए बस्ती वासियों नें देर रात तक आरोपियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर हंगामा काटा।
वहीं कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के मुताबिक चोटिल हुए लोगों को मेडिकल के लिए भेजा है, उवेश पक्ष से तहरीर प्राप्त हों चुकी है, जाँच के बाद नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।