टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले में अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहीं धूम।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले में अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहीं धूम।

टनकपुर (चम्पावत)। हरेला क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले के पहले दिन अपने अपने क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। रेडियोलोजिस्ट डॉ ललित मोहन रखोलिया, पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष दीपा देवी, मेधावी छात्रों, मीडिया कर्मियों के अलावा तमाम लोगों को क्लब के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

मंगलवार को छोलिया नृत्य एवं कलश यात्रा के साथ मेले का शुभारंभ किया गया, विद्यालयी एवं जन जागृति व्याख्या समिति के कलाकारों, स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा स्थानीय कलाकारों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। संरक्षक धर्मेन्द्र चंद, एनएन जोशी एवं जेबी चंद के संचालन में मंच में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

मेले के प्रथम दिवस पर टनकपुर शारदा घाट से छोलिया नृत्य एवं कलश यात्रा व विद्यालयी झांकी के साथ गांधी मैदान में पहुंचने के बाद मुख्य अतिथि भोला दत्त भट्ट और रघुवर दत गहतोड़ी द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिला विंग द्वारा शगुन आकर कुमाऊनी झोडा सहित स्वागत गीत का आयोजन किया, वहीं देर शाम कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा। खटीमा जन जागृति संस्कृति और अल्मोड़ा के कलाकारों के साथ दर्शक देर रात तक थिरके। शहर के गांधी मैदान में आयोजित मेले में मंगलवार को भी कुमाऊंनी संस्कृति की धूम रही। दोपहर तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चला। खटीमा के जन जाग्रति सांस्कृतिक समिति के मुखिया अशोक खनका के दिशा-निर्देशन में कलाकारों ने कुमाऊंनी गीत, नेपाली पंजाबी गीत संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी सुंदर प्रस्तुति दी।आयोजक क्लब के अध्यक्ष संरक्षक धर्मेंद्र चंद और मीडिया ऑर्डिनेटर अमित जोशी ने बताया कि मेले से होने वाली आय हर साल निर्धन नेत्र रोगियों के इलाज में खर्च की जाती है। वहीं मैले में टनकपुर नगर के युवा कलाकारों को एक मंच के माध्यम से अपने कला की प्रस्तुति के लिए मंच प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुरूरानी, धीरेंद्र खर्कवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गडकोटी, राजेंद्र खर्कवाल, डीडी धामी, एडवोकेट विजय चंद, एलडी गहतोड़ी, नवीन जुकरिया, महेश डुंगरिया, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, बसंत राज चंद, अजय देउपा, प्रदीप देउपा, कैलाश जुकरिया, नीरज जुकरिया, एडवोकेट शंकर गड़कोटी, अमित जोशी, सौरभ कलखुड़िया आदि मेले की व्यवस्थाओं का निर्वहन कर रहें है।

Breaking News

You cannot copy content of this page