परम्परा – माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति के बाल कलाकार “यश” के जन्मदिन के अवसर पर हनुमानगढ़ी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प, किया मिष्ठान वितरण।

खबर शेयर करें -

परम्परा – माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति के बाल कलाकार “यश” के जन्मदिन के अवसर पर हनुमानगढ़ी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प, किया मिष्ठान वितरण।

टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति के बाल कलाकार “यश कुमार” के जन्मदिन के अवसर पर हनुमानगढ़ी में अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व बच्चों ने पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मास्टर यश समिति अध्यक्ष दीपा देवी व टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार के सबसे छोटे पुत्र हैं जिनका आज अवतरण दिवस पौध रोपण कर मनाया गया।

अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया समिति द्वारा इस मुहिम का विगत तीन वर्ष पूर्व शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत समिति के अलावा अन्य जागरूक परिवारों में शिशु के जन्म, नामकरण, जन्मदिन, मुंडन संस्कार, जनेऊ संस्कार, विवाहोत्सव, धार्मिक आदि कार्यक्रमों में एक पेड़ माँ के नाम लगाने की परम्परा हैं। जिसके तहत आज “यश” के जन्मदिन के अवसर पर पौध रोपण किया गया। उन्होंने बताया माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की यह परम्परा आगे भी जारी रहेगी।

इस दौरान अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता सक्सेना, आशा देवी, महक, यामिनी, यश,तेजस देवल, दिया, राशि, आनिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page