मधु मक्खियो के हमले से एक व्यक्ति घायल, टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में उपचार जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। मधु मक्खियो का आतंक थमने का नाम नहीं लें रहा हैं। गुरूवार की सुबह लगभग दस बजे ग्राम पंचायत आमबाग में एक व्यक्ति पर मधु मक्खियो के झुण्ड नें हमला कर दिया। जिन्हें आनन फानन में टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ डॉ आफ़ताब अंसारी द्वारा उपचार किया गया।
उपजिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे 58 वर्षीय भगवान सिंह विष्ट पुत्र श्री माधो सिंह विष्ट निवासी ग्राम पंचायत नायकगोठ टनकपुर जिला चम्पावत को अस्पताल लाया गया, जिन पर मधु मक्खियो के झुण्ड नें हमला कर दिया। अस्पताल में उनका उपचार कर भर्ती किया गया हैं। मेडिकल टीम में डॉ आफ़ताब अंसारी के अलावा अर्जुन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।