टनकपुर खटीमा हाइवे पर आर्मी कैंट के नजदीक बाईक रपटने से तीर्थयात्री घायल, उपजिला चिकित्सालय में उपचार जारी।
टनकपुर (चम्पावत)। मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर लौट रहें श्रद्धालु की बाईक टनकपुर खटीमा हाइवे के आर्मी कैंट के नजदीक कुत्ते को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर रपट गयीं जिसमें दो श्रद्धालु घायल हुए, जिन्हें आपत्कालीन वाहन 108 से टनकपुर के उपजिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। एक तीर्थ यात्री को जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयीं वहीं दूसरे का उपचार डॉ आफताब अंसारी, वार्ड व्वाय अर्जुन शर्मा और मेडिकल टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मां पूर्णागिरि धाम से दर्शन कर कुछ लोग अपने परिजनों के साथ वापसी कर रहें थे, तभी आर्मी कैंट के नजदीक कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक असंतुलित होकर रपट गयीं, जिसमें सवार 36 वर्षीय राजेंद्र कोहली पुत्र जगत राम निवासी नेताजी नगर रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर सहित दो लोग चोटिल हो गये, जिनमे एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयीं वहीं राजेंद्र का उपचार जारी है।