लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो फरार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, एक अभियुक्त को पहले ही कर लिया गया था गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही के बाद भेजा जेल।
टनकपुर (चम्पावत)। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों में से फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया हैं, एक अभियुक्त को पुलिस टीम ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनो अभियुक्त अब पुलिस के शिकंजे में हैं, जिन्हे न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं । ज्ञात हो कि 17 जून को अजय सिंह मेहता पुत्र डुंगर सिंह मेहता निवासी मुडियानी चम्पावत की सूचना तहरीर के आधार पर थाना टनकपुर में तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिनमे से एक अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वही आज गुरूवार को फरार चल रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गुरूवार को पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त साबिर हुसैन और शुभम आर्या को लूट के समान और नगदी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत, व0उ0नि0पूरन सिंह तोमर, हे0कानि0 कमल कुमार और हे0कानि0 विनोद यादव मौजूद रहे।