चेयरमेन पद पर दो और सभासद के पद पर टनकपुर के 18 और बनबसा के 09 उम्मीदवारों नें कराया नामांकन, टनकपुर से गंगागिरी गोस्वामी और बनबसा से मिन्टू कुमार नें आजाद उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर तहसील में आज रविवार की शाम तक अध्यक्ष और सभासदो के लिए 29 लोगों नें अपना दावा प्रस्तुत किया। निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के तौर पर टनकपुर से गंगा गिरी गोस्वामी और बनबसा से मिन्टू कुमार नें नामांकन किया। वहीं सभासद के लिए टनकपुर के 18 और बनबसा के 09 प्रत्याशियों नें नामांकन किया, आज 12 प्रपत्रों की बिक्री हुई। इस आशय की जानकारी उपजिलाधिकारी आकाश जोशी से प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर के वार्ड नं 02 से हसीब अहमद, वार्ड नं 04 से वकील अंसारी, दीपक सक्सेना, वार्ड नं 05 से वर्षा शर्मा, नीलम पाल, वार्ड नं 07 से चंचल सिंह सहित 18 प्रत्याशियों नें तो वहीं बनबसा के वार्ड नं 06 से शिवानी कश्यप सहित 09 प्रत्याशियों नें नामांकन कराया।