टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा उप जिला चिकित्सालय में लगाये गए दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 70 मरीजों की आँखों के हुए ऑपरेशन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर में हरेला क्लब द्वारा उप जिला चिकित्सालय में लगाये गए दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 70 मरीजों की आँखों के हुए ऑपरेशन।

टनकपुर (चम्पावत)। शनिवार और रविवार को हरेला क्लब द्वारा लगाये गए 18 वें दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 232 रोगियों के परीक्षण के उपरान्त रविवार की देर शाम तक 70 रोगियों की आँखों के ऑपरेशन किये गये।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व नेत्र मितिज्ञ स्व0 राजवीर सिंह की स्मृति में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ नेत्र मितिज्ञ स्व0 राजवीर सिंह की धर्मपत्नी नीलम सिंह एवं सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं रिबन काटकर किया गया। जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध डॉ टीडी रखोलिया, डा राजेंद्र पुनेठा व डॉ दीप्ति जोशी नें दो दिन में गरीब, असहाय व आर्थिक रूप से कमजोर 70 मरीजो की आँखों के निःशुल्क आपरेशन किये गये।

इस दौरान हरेला क्लब के संरक्षक धर्मेंद्र चंद, डा राकेश कुमार पाल, कुनाल, अर्चना सक्सेना, कर्मवीर आर्य, खीमानंद जोशी, संरक्षक डीडी धामी, अध्यक्ष अजय गुरुरानी, कोषाध्यक्ष अनिल गडकोटी, उपाध्यक्ष भुवन जोशी, सचिव एम एन जोशी, अजय देउपा, एडवोकेट एल डी गहतोड़ी, कैलाश गहतोड़ी, अध्यक्ष सुमन वर्मा, पुष्पा मुरारी, हेमा जोशी, पुष्पा जोशी, पार्वती खर्कवाल, रीता कलखुडिया, पूनम गडकोटी, सविता बिष्ट, रेखा बिष्ट, गीता, पुष्पा गडकोटी, सुनीता गहतोडी, मीनाक्षी गडकोटी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

बताते चले दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन के दौरान चिकित्सा कार्य से जुड़े मेडिकल स्टॉफ को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं हरेला क्लब की महिला विग्स व व्यापार मंडल द्वारा मरीजों व तीमारदारों को फल, जूस व बिस्किट वितरित किये गये।

Breaking News

You cannot copy content of this page