टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग में एक किशोर सहित दो लोग मधुमक्खीयों के हमले से घायल, उपजिला चिकित्सालय में उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर लोहे के पुल के समीप एक बार फिर मधुमक्खीयों के हमले से दो लोग घायल हो गये। जिन्हें उनके परिजनों द्वारा तत्काल उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ जितेंद्र जोशी की टीम द्वारा मधुमक्खीयों के हमले में घायल दोनों का उपचार किया गया । डॉ जितेन्द्र जोशी ने बताया कि 15 वर्षीय हिमांशु सिंह पुत्र रमेश सिह निवासी ग्राम पंचायत उचोलीगोठ टनकपुर और 61 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी पुत्र इंद्रदेव जोशी निवासी वार्ड नंबर 11 विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर को मधुमक्खीयों के काटने पर अस्पताल लाया गया, जिनके गले सिंर एवं हाथो से मधुमक्खीयों के डंक निकालने के बाद उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। बताते चलें मधुमक्खीयों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब तक इनके हमले से दर्जनों लोग घायल और एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो चुकी है।