टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर।
टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार की शाम टनकपुर चम्पावत हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया। डॉ जितेंद्र जोशी की मेडिकल टीम द्वारा दोनों का उपचार शुरू किया गया। लेकिन उनकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम टनकपुर को आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गये। वहीं दुर्घटना में 28 वर्षीय अमरजीत पुत्र इंद्र कुमार एवं 25 वर्षीय रोहन टम्टा पुत्र प्रकाश चंद्र टम्टा निवासी चकरपुर जिला उधमसिंह नगर बुरी तरह जख़्मी हो गये। दोनों का टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करने के उपरांत उनकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मेडिकल टीम में डॉ जितेंद्र जोशी, वार्ड व्वाय कर्मवीर आर्य सहित अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहे।











