‘उड़ान शोषण से स्वतंत्रता अभियान’ के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ मे लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर, छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत के सचिव भवदीप रावते, सिविल जज सीनियर डिवीजन के निर्देशन में ” उड़ान – शोषण से स्वतंत्रता अभियान:” के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय छीनी गोठ में अधिकार मित्र अजय गुरूरानी, सोनी सिंह, सोनी जहां, रीता कन्नौजिया, प्रियंका पचौली द्वारा साक्षरता शिविर आयोजित कर बालक बालिकाओं को सड़क सुरक्षा , बाल श्रम और बाल विवाह के बारे मे विधिक जानकारी के साथ ही बाल विवाह अधिनियम 2006 तथा बाल श्रम अपराध व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम की जानकारी दी गई ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बेचन यादव ने भी बच्चों को शिविर में दी गई जानकारियों का लाभ उठाने और पूर्ण रूप से जागरूक रहने की आवश्यकता बताई और ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्पावत का आभार व्यक्त किया।