जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के तत्वावधान में ‘प्लान ऑफ एक्शन माह अगस्त” के अंतर्गत जिला जज नें थाना टनकपुर और बनबसा का किया निरीक्षण
टनकपुर /बनबसा (चम्पावत)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के तत्वावधान में ‘प्लान ऑफ एक्शन माह अगस्त” के अंतर्गत जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुज कुमार संगल के निर्देशनुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते द्वारा जनपद चंपावत के कोतवाली टनकपुर एवं थाना बनबसा का निरीक्षण के साथ साथ रीडस संस्थान बनबसा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, टनकपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में, किशोर न्याय अधिनियम 2015 तथा मा. नालसा द्वारा संचालित विभिन्न स्कीमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी देने के साथ ही 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई, तथा राष्ट्रीय लोक अदालत टनकपुर में स्वयं व अधिवक्ता के माध्यम से अपने मामलों का निस्तारण करने और राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को बताने की अपील भी की गई। जिससे अधिक से अधिक लोग राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठा सके। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए पंपलेट का वितरण कर आम जनमानस एवं बच्चों को जागरूक किया गया।
शिविर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर के स्टाफ, सदस्य, छात्र छात्राएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के कर्मचारी पीएलबी तथा अन्य गणमान्य लोगो द्वारा प्रतिभाग किया गया।