मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड संकल्प के तहत चम्पावत जनपद मे नशा मुक्त अभियान की ओर तेजी से बढ़ते पुलिस के कदम, जिले में एसटीएफ टीम ने डाला डेरा. चार दिन में दो बड़े मामले पकड़े, शनिवार को एक करोड़ की हेरोइन बरामद।
➡️ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान ने चम्पावत मे पकड़ी मेराथन स्पीड. नशे के हो रहे है जखीरे बरामद.
➡️ जिले में एसटीएफ टीम ने डाला डेरा. चार दिन में दो बड़े मामले पकड़े.
➡️ एसपी चम्पावत की सर्जिकल स्ट्राइक जारी, 01 करोड़ की अवैध हेरोइन/ स्मैक बरामद.
➡️ यूपी के स्मैक तस्कर को बनबसा से एक करोड़ की हेरोइन के साथ दबोचा.
बनबसा (चम्पावत) पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही किये जाने के आदेश व क्षेत्राधिकारी वन्दना वर्मा के निर्देशन में एसटीएफ कुमायूं यूनिट तथा थाना बनबसा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही में टीम को बहुत बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने धनुषपुल पुलिस चौकी बनबसा के नजदीक 55 वर्षीय अभियुक्त शकूर अहमद पुत्र स्व0 अलानूर, निवासी मौहल्ला अब्बासनगर, वार्ड नं0- 12, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर-प्रदेश के कब्जे से शनिवार को 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया । बरामद स्मैक की कीमत अंतराष्ट्रीय मार्केट मे लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनबसा मे उचित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है जनपद पुलिस ने जनवरी से अब तक 20.61 किलो चरस, 942.09 ग्राम स्मैक / हेरोइन, 5.789 किलोग्राम एमडीएमए और 986 ग्राम अफीम बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
संयुक्त पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, उप निरीक्षक एसटीएफ कुमाऊं यूनिट विनोद चंद्र जोशी, उ0नि दिलबर सिंह भण्डारी, हे0का0 महेन्द्र गिरी, हेड कां0 किशोर कुमार, कां. ललित कुमार और कां. विक्रम सिंह मौजूद रहे।