स्पोर्ट स्टेडियम टनकपुर में एनएचपीसी की सीएसआर योजना के अंतर्गत 69 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ जनों को निशुल्क सहायक उपकरण किये गये वितरित।

खबर शेयर करें -

स्पोर्ट स्टेडियम टनकपुर में एनएचपीसी की सीएसआर योजना के अंतर्गत 69 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ जनों को निशुल्क सहायक उपकरण किये गये वितरित।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार को स्पोर्ट स्टेडियम टनकपुर में एनएचपीसी की सीएसआर योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों और वरिष्ठ जनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गये। पूर्व में जनपद चम्पावत में कुल 251 लाभार्थियों का चयन किया गया था। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को किया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद चंपावत के अथिति एवं एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। इस शिविर में कुल 69 दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों को निशुल्क सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, बैसाखी, व्हीलचेयर, कान की मशीन, घुटने की प्रेस एवं अन्य उपकरण वितरित किए गए। इसके अलावा चंपावत जनपद के अन्य शेष लाभार्थियों को भी जल्द उपकरण वितरण किए जाएंगे।

कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर एवम जिला प्रशासन चंपावत के सहयोग से किया गया। जिसका क्षेत्र के तमाम पात्र लाभार्थियों नें लाभ उठाया।

इस दौरान एलिम्को के नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, एनएचपीसी के सीनियर मैनेजर विश्वप्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह, जिला प्रशासन से रविन्द्र सामंत के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page