नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एसएसबी द्वारा ग्राम पंचायत गैडाखाली में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन, तमाम कार्यक्रम किये गाये आयोजित।
टनकपुर (चम्पावत)। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सीमा चौकी बूम के तत्वावधान में मनोहर लाल, कमांडेंट के मार्गदर्शन में शुक्रवार को गेंडाखली ग्राम स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन एवं सामाजिक जागरूकता विषय पर एक सशक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरी मोहन मीणा, सहायक कमांडेंट द्वारा की गई, जिनके द्वारा उपस्थित ग्रामीणो, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नशे के विनाशकारी प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। अपने संबोधन में एसएसबी ने स्पष्ट किया कि नशा मानव जीवन को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर गंभीर रूप से प्रभावित करता है। यह न केवल व्यक्ति विशेष का पतन करता है, बल्कि संपूर्ण परिवार एवं समाज की स्थिरता को भी चुनौती देता है।
शिविर में उपस्थित निरीक्षक नागेन्द्र कुमार, आरक्षी हेतराम यादव सहित एसएसबी के अनेक कर्मियों ने प्रतिभाग किया तथा जनमानस को “नशे से मुक्ति ही स्वस्थ और सशक्त भारत का आधार है” का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर के दौरान नशा उन्मूलन विषयक विचार-विमर्श, प्रश्नोत्तरी, संकल्प ग्रहण एवं प्रेरणात्मक संवाद भी आयोजित किए गए, जिससे युवाओं में नशे के प्रति विरोध की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न हो सके।
एसएसबी ने यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण में भी उसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस पहल के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को नशे के खिलाफ संगठित होकर लड़ने एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया गया।