नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत बनबसा पुलिस ने 31.65 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को बाईक सहित किया गिरफ्तार, एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज।
बनबसा (चम्पावत)। बनवसा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही मे पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी पायी हैं। पुलिस की संयुक्त टीम ने 31.65 ग्राम स्मैक बरामद कर नेपाल मूल के दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया। जिनके विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी गयी।बनबसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी चम्पावत अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी अभियान के तहत बनबसा पुलिस व एसओजी ने बुधवार को संयुक्त चैकिंग के दौरान चौकी घनुष पुल के पास के नजदीक अभियुक्त 42 वर्षीय प्रकाश सिंह साउद पुत्र रतन सिंह साउद निवासी अमरगढ़ी न०-03 दडेलधुरा महाकाली जिला कंचनपुर नेपाल हाल पता धुरसुवा वार्ड नम्बर 06 नगर पालिका वेदकोट जिला कंचनपुर नैपाल एवं 34 वर्षीय सागर सिंह साउद पुत्र रणध्वज सिंह साउद निवासी अमरगढी न० 03 दडेलधुरा महाकाली जिला कंचनपुर नेपाल को बाईक संख्या से० 04 प०-6806 में गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 31.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई।दोनों के विरुद्ध थाना बनबसा में धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उ०नि० दिलबर सिंह भण्डारी, अ०उ0नि0 लक्ष्मण चंद, एसओजी से हे0का0 गणेश बिष्ट, हे०का० मतलूब खान, का० नासिर,का० उमेश राज, का० सूरज कुमार,का० कुलदीप सिंह और का0 विक्रम सिंह मौजूद रहे।