पर्यावरण सप्ताह के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत टनकपुर के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्रों नें वन विभाग के साथ किया गया पौध रोपण
टनकपुर (चम्पावत)। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण सप्ताह के रूप में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। इसके अलावा इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर स्तर में मानसी टम्टा प्रथम, सौम्या चौहान द्वितीय, आयुष नैैथानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर स्तर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चंदन श्रीवास्तव प्रथम, यश अवस्थी द्वितीय, वैशाली पांडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में पूर्णागिरि रोड के पास वृक्षारोपण किया गया जिसमें वन क्षेत्र अधिकारी पूरन चंद जोशी शारदा रेंज वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा पेड़ जंगल और पर्यावरण का महत्व बताया, और इसको संरक्षित रखने के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इसके साथ-साथ शारदा रेंज के वन दरोगा महेश अधिकारी सहित समस्त वन विभाग की टीम ने इस अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र पांडे, प्रबंधक दरबार सिंह करायत, अध्यक्ष डॉ देवी दत्त जोशी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने वन क्षेत्र अधिकारी का आभार व्यक्त किया।