मानसून काल में हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 16 जुलाई से अभी तक लगभग 4 लाख 81 हजार पौधों का किया गया रोपण, 19 अगस्त तक जिले में लगभग 5 लाख पौधों के का है लक्ष्य।

खबर शेयर करें -

मानसून काल में हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 16 जुलाई से अभी तक लगभग 4 लाख 81 हजार पौधों का किया गया रोपण, 19 अगस्त तक जिले में लगभग 5 लाख पौधों के का है लक्ष्य

चम्पावत। जिला कार्यालय सभागार में पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक में वर्तमान तक मानसून काल में जिले में विभिन्न संस्थाओं विभागों व जन सहयोग से कराए गए पौधारोपण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि “एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में हर घर दो पौधे वितरित किए जाने हैं।

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक विकासखंडों से आवश्यक जानकारी ली गयी । जिसमें सभी खंड विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान तक जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 80 फ़ीसदी घरों को दो- दो पौधे वितरित कर पौधे रोपे गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया कि उनके विभाग द्वारा 16 जुलाई से अभी तक लगभग 1.6 लाख पौधे रोपित कर लिए कर गए हैं, और अभी ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसी प्रकार उद्यान, भेषज, रेशम विभागों के द्वारा भी पौधे रोपे गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक जिले के चारों नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत चंपावत, लोहाघाट, टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में प्रत्येक घर में दो पौधे वितरित करने हेतु सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अभी से अवलोकन कर वन विभाग से पौध प्राप्त कर कार्यक्रम आयोजित करते हुए नगरीय क्षेत्रों में भी पौधा रोपण करें, ताकि नगरीय क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाया जा सके। आम जन सहभागिता से यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। 5 अगस्त को तहसील पाटी के धरोज में, 10 अगस्त को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों, चिकित्सालय परिसरों में, 15 अगस्त को सभी अमृत सरोवर तथा सरकारी परिसंपत्तियों में, 15 अगस्त से 19 अगस्त तक जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित मेले महोत्सव में वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौध रोपित किये जायेंगे।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी चंपावत को निर्देश दिए की हरेला पर्व पर जिले के मैदानी क्षेत्रों में जल भराव के कारण पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित ना हो पाने से वांछित 20 ग्राम सभा में 15 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर हर घर पौधे वितरित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में जिले के विभिन्न स्थानों में मेले व महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। इन स्थानों में आम जन सहभागिता से भी पौधों का रोपण क्षेत्र अंतर्गत किया जाए। इस हेतु स्थानीय ग्राम प्रधानों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों, मेला व महोत्सव कमेटियों का भी सहयोग लिया जाए। इस हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। आगामी 5 अगस्त को पाटी विकासखंड के धरोज में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, एसडीओ फॉरेस्ट नेहा चौधरी अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, अधिशासी अभियंता अभियंता जल संस्थान बिलाल युनुस व पेयजल निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page