प्लान ऑफ एक्शन के तहत साइबर क्राइम और इसके बचाव और जागरूकता को लेकर सैलानीगोठ में विधिक साक्षरता शिविर और रैली का किया गया आयोजन ।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर प्लान ऑफ एक्शन के तहत साइबर क्राइम और इसके बचाव और जागरूकता को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ टनकपुर में विधिक साक्षरता शिविर और रैली का आयोजन किया गया। साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता रैली से पूर्व विद्यालय के प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं को बनबसा और टनकपुर के पीएलबी द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट, डाटा की चोरी, पहचान की चोरी, ऑनलाइन ठगी, हैकिंग आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए उससे बचाव की जानकारी भी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को आईटी एक्ट 2000 के प्रावधानों की भी जानकारी प्रदान की गई, इसके उपरांत रैली का आयोजन किया गया। साइबर क्राइम जागरूकता रैली और विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम में पीएलवी इज़हार अली, पीएलवी अर्जुन सिंह, सोनी, शमशाद बानो, दीपा देवी, राधिका अधिकारी, पूजा शर्मा, बबीता, हरी प्रिया जोशी, हरिश्चंद्र गौड़, विजेंद्र अग्रवाल, किरन गहतोड़ी, प्रियंका पचोली, रितु महर, सोनी जहां, अर्चना लोहनी, रीता कनौजिया ने प्रतिभाग किया।