प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मनिहारगोठ में श्रम विभाग की तरफ से महिलाओं को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर।
टनकपुर (चम्पावत)। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत मनिहारगोठ में श्रम विभाग की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । ग्राम पंचायत मनिहारगोठ मे जी एंड जी स्किल डेवलवर्स के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के लिए शुरू किये गए प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इशरत जहां, रूमाना परवीन , शाहजहां , रेहाना खातून , फरजाना खातून, सावित्री देवी आदि लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गए।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, ग्राम प्रधान शाहना खातून, उपाध्यक्ष रीता कलखुड़िया, विनोद गड़कोटी, मंडल महामंत्री कुमुद जोशी, हरीश कलोनी सहित मंडल के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।