38 वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार तथा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम से बूम मंदिर तक किया गया मैराथन दौड़ का आयोजन, पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारियों नें हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को किया रवाना।
टनकपुर (चम्पावत)। 38 वे राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार तथा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से बूम मन्दिर तक अंडर 14 बालक बालिका और ओपन बालक बालिका की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 300 प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मैराथन दौड़ का शुभारम्भ अजय गणपति पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार जगदीश गिरी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
ओपन बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर ललित, द्वितीय स्थान पर सागर धोनी, तृतीय स्थान पर अरुण राना, ओपन बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रार्थना, द्वितीय स्थान कोमल, तृतीय स्थान पर निशा रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए और राष्ट्रीय खेलों की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, सूरज पांडे, पवनेश पाटनी, रण बहादुर मल, विजय रावत, मनीषा, आशा, दीपक अधिकारी, आनंदसिंह, नरेंद्र, चंद्र शेखरओली, सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा गिरि, दीपक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।