राज्य स्थापना दिवस रजत जयन्ती समारोह के अंतर्गत माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गेंडाखाली के राजकीय इंटर कालेज में विशेष स्वच्छता, जगरूकता और पौध रोपण कार्यक्रम का किया आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत)। माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में राज्य स्थापना रजत जयन्ती समारोह के तहत स्व. ठाकुर गुमान सिंह महर राजकीय इंटर कालेज गेंडाखाली में अपनी टीम, कालेज परिवार, अभिभावकों और स्कूली बच्चों के साथ कालेज में परिसर में संयुक्त रूप से विशेष स्वच्छता अभियान के साथ ही पौध रोपण किया। इससे पूर्व छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया ।
जागरूकता कार्यक्रम में अध्यक्ष दीपा देवी ने कहा आज बड़े हर्ष का विषय है कि हम अपने राज्य उत्तराखंड की 25 वी वर्षगांठ मना रहे है। हमारा राज्य युवा हों गया है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम सभी मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। देवभूमि उत्तराखंड को हम सभी रजत जयन्ती वर्ष के अवसर पर सजाने संवारने के साथ ही स्वच्छता और हरा भरा रखने के लिए पौध रोपण का संकल्प लें। उन्होंने कहा पौध रोपण के साथ ही उनका संरक्षण किया जाना भी अति आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए उन्होंने सामूहिक रूप से पौध रोपित कर प्रदेश वासियों को राज्य के रजत जयन्ती वर्ष की शुभकामनायें दी।
इस दौरान कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य राजमुन्नू यादव, प्रदीप सिंह विष्ट, जगदीश पाठक, चंद्रसिंह खोलिया, उमेश भारती, अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता सक्सेना, गोदावरी, कमलेश प्रहरी, शम्मी कोहली, पुष्पलता, लीला देवी, सरस्वती देवी, संतोष देवी, ईशाचंद्रा, अनीषा, सिमरन, संतोष देवी, ऊषा देवी, खीमा देवी, भगवान देवी, हीराकली, मधु देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, मुकेश प्रहरी सहित तमाम अध्यापक, अभिभावक और स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


