स्वच्छ भारत मिशन परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा टनकपुर के नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान।

खबर शेयर करें -

स्वच्छ भारत मिशन परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा टनकपुर के नगरीय क्षेत्र में चलाया जा रहा है जन जागरूकता अभियान

टनकपुर (चम्पावत)। स्वच्छ भारत मिशन परियोजना अंतर्गत परियोजना के प्रभारी क्रियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा शहर में चलाये जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज नगर के वार्ड नं0 2 में स्थित पंकज शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर टनकपुर में नगर पालिका परिषद के प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के दिशा-निर्देशानुसार श्रृष्टि सामाजिक विकास संस्था देहरादून के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें स्कूल के प्रधानाध्यापिका महोदया शान्ति भट्ट एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकायें सहित सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुये। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आर० के० मिश्रा द्वारा स्कूल के बच्चों को साफ-सफाई एवं सूखा व गीला कूड़ा का पृथकीकरण कैसे और क्यों करना चाहिये, इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके साथ ही टनकपुर शहर को साफ-स्वच्छ शहर बनाने हेतु शहर के प्रत्येक नागरिक एवं स्कूल के सभी बच्चों को अपने-अपने घर से ही इसकी शुरूआत करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम बच्चों को अपने-अपने घरों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई संबंधी एक जागरूकता पोस्टर या स्लोगन तैयार कर अपने-अपने घरों में टांगने हेतु प्रेरित किया गया।

इस कार्यक्रम में श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष श्री आर० के० मिश्रा, पालिका के कर्मचारी एवं स्कूल के प्रधानाध्यापिका सहित सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page