“स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत नगर पालिका टनकपुर नें चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी रहे मौजूद।
टनकपुर (चम्पावत)। नैनीताल उधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम कें अंतर्गत गांधी मैदान में चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ उन्होंनें सफाई अभियान में हिस्सा लेकर पालिकाकर्मियों, पर्यावरण मित्रों, राजनैतिक लोगों व स्थानीय लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत सूखा-गीला कूड़ा अलग-अलग करने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में शिवराज सिंह कठायत, रोहताश अग्रवाल, विपिन कुमार, हर्षवर्धन सिंह रावत, दीपक पाठक, हरीश हैसियत, पूरन महरा, राम दत्त जोशी, कलावती कापड़ी, किरन देवी, कु० तुलसी कुँवर के अलावा पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, वैभव अग्रवाल, संजय पाण्डेय एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
वही नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में दिनाँक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक “स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया जा रहा है। जिस कार्यक्रम में जनसहभागिता द्वारा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18. 09.2024 को टनकपुर शहर के वार्ड नं0 2 चड्डा चौराहा एवं वार्ड नं0 4 बस स्टेशन में नगर पालिका परिषद टनकपुर के प्रशासक आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के दिशा निर्देशानुसार श्रृष्टि सामाजिक विकास संस्था देहरादून की टीम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नाटक के माध्यम से नगर में साफ-सफाई एवं सूखा व गीला कूड़ा का पृथकीकरण कैसे और क्यों करना चाहिये से संबंधित समस्त जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में नगर क्षेत्र की जनता एवं पालिका के कर्मचारी बसंत राज चन्द, अनुराधा यादव, अर्जुन सिंह, कु० प्रिया बिष्ट, राम रतन, राकेश, उर्मिला देवी, कमलेश, हीरालाल, शंकर, अनुराग दूबे के अलावा समस्त पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।