टनकपुर में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही हुआ निस्तारण।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक टनकपुर तहसील सभागार में एसडीएम आकाश जोशी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न लोगों नें अपनी समस्याओ को रखा। जिनमे अधिकांश समस्याओ का मौके पर ही समाधान किया गया, शेष समस्याओं को सम्बंधित विभागों तक समाधान के लिए भेजा गया है।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया गुरूवार को आयोजित तहसील दिवस में कुल बीस समस्याएं आयी, जिनमे से 15 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष पांच समस्याओं को सम्बंधित विभागों को समाधान हेतु भेजा गया है। उन्होंनें बताया तहसील दिवस में जिला पंचायत, सिंचाई विभाग, पेयजल आदि से सम्बंधित समस्याओ को फरियादियों नें तहसील दिवस के मंच पर रखा।
इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी के अलावा तहसीलदार जगदीश गिरी, सीओ शिवराज सिंह राणा, अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, दीपक चंद्र बुढलाकोटी, एसडीओ सिंचाई आरके यादव, विद्युत मयंक भट्ट, रेंजर गुलजार हुसैन, सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी, सहायक अभियंता लोनिवी लक्ष्मण सिंह सामंत, संजीव भट्ट, तपन गड़कोटी, किशन तिवारी के अलावा तमाम विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहें।