बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर प्रशासन सक्रिय, सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता जारी।

खबर शेयर करें -

बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर प्रशासन सक्रिय, सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता जारी।

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद चंपावत में बर्ड फ्लू से बचाव एवं रोकथाम को लेकर सतर्कता लगातार बरती जा रही है। जनपद में दुकानदारों को बर्ड फ्लू के संभावित खतरे के प्रति आगाह करते हुए स्वच्छता बनाए रखने और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी की रोकथाम में जन सहयोग आवश्यक है। सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों की नियमित सफाई करें, विक्रय स्थल पर स्वच्छ पानी एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखें, और किसी भी प्रकार के बीमार या मृत पक्षी मिलने की स्थिति में इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन और पशुपालन विभाग को दें।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के तहत पूरे जनपद में निरंतर निरीक्षण और निगरानी की जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों, मीट की दुकानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बॉर्डर क्षेत्रों में भी सतर्कता जारी है। हालांकि जनपद में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में जन सुरक्षा को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए और संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page