सतर्कता :- मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र टनकपुर में मानसून काल के दौरान पालिका की संक्रामक रोगों से जारी है जंग, डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर पालिका द्वारा नालियों की तली झाड़ सफाई, कीटनाशकों के छिड़काव के अलावा चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान।

खबर शेयर करें -

सतर्कता :- मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र टनकपुर में मानसून काल के दौरान पालिका की संक्रामक रोगों से जारी है जंग, डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर पालिका द्वारा नालियों की तली झाड़ सफाई, कीटनाशकों के छिड़काव के अलावा चलाया जा रहा है विशेष सफाई अभियान

टनकपुर (चंपावत)। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ग्रीन टनकपुर, क्लींन टनकपुर अभियान के तहत मानसून काल में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नगर पालिका द्वारा शहरी क्षेत्रों में दवा के छिड़काव, साफ सफाई के साथ ही नाले नालियों की तली छाड़ सफाई का कार्य लगातार जारी है। मुख्यमंत्री के आदेशों को टनकपुर नगर पालिका द्वारा अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में पूरी गंभीरता के साथ डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए कीटनाशकों के छिड़काव के भागीरथी प्रयास कों धरातल पर शत प्रतिशत उतारने के कार्य कों अंजाम दिया जा रहा है। जिसका असर जल भराव की समस्या से निजात मिलने और अभी तक संक्रामक बीमारियों की दस्तक के रूप में भी सामने नहीं आया है, जिसे पालिका की बेहतर उपलब्धियों में शुमार किया जा रहा है।

इसके साथ ही नगर पालिका के समस्त वार्डों में अधिशाषी अधिकारी श्री जोशी की देखरेख में पर्यावरण मित्र नालियों की तली झाड़ सफाई कर स्वच्छता का विशेष अभियान चलाए हुए हैं।

अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं पालिका के प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी के निर्देशन व मार्गदर्शन में नगरपालिका क्षेत्र को स्वच्छ व संक्रामक रोगों से बचाव को लेकर पालिका के कार्मिक कड़ी मेहनत के साथ इस अभियान को चला रहे है।पर्यावरण मित्रों की टोलिया विभिन्न वार्डो में सफाई व नालियों के तली झाड़ सफाई अभियान में जुटी हुई है। इसके अलावा टैंकर के माध्यम से नगर के विभिन्न वार्ड की नालियों में कीट नाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।ताकि डेंगू व मलेरिया जैसे संक्रामक रोक अपने पाँव न पसार सके।

इस सम्बन्ध में ईओ भूपेन्द्र प्रकाश जोशी द्वारा नगर वासियों से जहाँ शहर की सफाई व्यवस्था में अपने नागरिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए सहयोग की अपील जारी की है तो वहीं उन्होंनें कहा कि अगर नगर में सफाई या अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कोई भी परेशानी हो तो वह निःसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं। नगर पालिका प्रशासन पूर्ण समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के साथ नगर को स्वच्छ व संक्रामक रोगों से मुक्त करने के अपने अभियान में लगातार कार्य कर रहा है।

इस अभियान में नगर पालिका के कर्मचारी, पर्यावरण मित्र, एवं कार्यदाई संस्था केपीएस की टीम लगातार अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दी रहे है। उन्होंनें कहा जिलाधिकारी नवनीत पांडे व प्रशासक एसडीएम आकाश जोशी के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा डेंगू मलेरिया सहित अन्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार ग्रीन व क्लींन टनकपुर मिशन जारी है।

Breaking News

You cannot copy content of this page