टनकपुर के ग्राम पंचायत गेंडाखाली नं 01 के विजेंद्र कुमार नें NET/JRF क्वालिफाई कर क्षेत्र का नाम किया रोशन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के ग्राम पंचायत गेंडाखाली नं 01 के विजेंद्र कुमार नें राजनीतिक विज्ञान में NET/JRF क्वालिफाई कर क्षेत्र का नाम किया रोशन।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत गेंडाखाली के होनहार युवक नें प्रतियोगी परीक्षाओ को उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिसका श्रेय वो अपने माता, पिता, गुरुजनो के अलावा अपने अभिन्न ईष्ट मित्रों को दे रहें है। अपने अथक प्रयासों से इन परीक्षाओ को उत्तीर्ण करने पर स्थानीय ग्रामीणों, सामाजिक लोगों द्वारा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के छात्र रहें विजेंद्र कुमार नें B.Ed करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओ की ओर रुख किया। स्वप्रयासो के परिणाम स्वरुप राजनीतिक विज्ञान में उन्होंनें NET क्वालीफाई करने के बाद USET और JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्होंनें बताया वर्तमान समय में भी वो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे है। उन्होंनें शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदमो के लिए श्रेय अपने माता, पिता, गुरुजनो डॉ दिनेश कोहली, डॉ सर्वजीत सिंह यादव, डॉ सुल्तान सिंह यादव व ईस्ट मित्रों को दिया है।

उनकी सफलता पर पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, VPDO रोहित कुमार, ऊषा चंद, सागर, सुनील के अलावा तमाम स्थानीय लोगों नें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Breaking News

You cannot copy content of this page