टनकपुर के विकास ने जीता मिस्टर कुमाऊँ का खिताब, एक बार फिर किये अपने जिले के साथ ही उत्तराखंड का नाम रोशन।
टनकपुर (चम्पावत)। हल्द्वानी में 16वीं सीनियर उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग एवं मैन्स फिजिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कुमाऊँ के 50 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें टनकपुर के ग्राम नायकगोठ के विकास सिंह ने मिस्टर कुमाऊँ का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए तीन माह से कड़ी मेहनत कर रहे थे। वहीं मिस्टर उत्तराखंड 75 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 2025 में कर्नाटक में होने वाले मिस्टर इंडिया के लिए सलेक्शन भी हुआ है। इससे पूर्व भी वह कई बॉडी बिल्डिंग खिताब अपने नाम कर चुके है। उनके टनकपुर पहुंचने पर लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बधाई देने वालो में विनय धामी, दीपक सिंह उर्फ बिट्ठल , महेश सिंह, अनुराग सिंह, विकास सिंह, कमल सिंह, विशाल सिंह आदि रहे।