टनकपुर के विक्रम सिंह एक्यूसीव वर्ड रिकाड्स अवार्ड से हुए सम्मानित, जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के ऑडिटोरियम मे उन्हें सम्मान से नवाजा गया।
टनकपुर (चम्पावत)। जयपुर मे एक लाइव कार्यक्रम में राजस्थान इंटर नेशनल सेंटर जयपुर के ऑडिटोरियम में मेडलिस्ट विक्रम सिंह को “इंटरनेश्न्ल अचीवमेंट जरनी अवार्ड एवं एक्यूसीव वर्ड रिकाड्स से नवाजा गया। उनको यह यह अवार्ड मेटलिस्ट (माइंड रीडिंग ) एवं हिपनोटिज्म के लिए मिला है । किसी का दिमाग़ पढना एक विशेष कला है।
विक्रम सिंह ने लाइव कार्यक्रम में दर्शकों का मन मोह लिया।आपको बताते चलें यह मेडलिस्ट सुहानी शाह और ऐसे कई मैजिशियनो के जैसा है।
विक्रम सिंह टनकपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार नीरज सिंह उर्फ गुरुजी उत्तराखंडी के छोटे भाई हैं।
इनकी कामयाबी पर हर्षवर्धन सिंह रावत, पूर्व विधयाक हेमेश खर्कवाल, एम डी एम स्कूल के प्रबंधक धर्मेन्द्र चंंद, विशाल अग्रवाल, नितिन गुप्ता, नवयुवक रामलीला कमेटी एवं क्षेत्र वासियों ने हार्दिक बधाई दी है।