गुलदार एवं जंगली जानवरों के आतंक से बचाव हेतु सोलर फेंसिंग एवं झाड़ी कटान का कार्य कराने की ग्राम प्रधान भावना नेगी नें एसडीओ से करी मांग।

खबर शेयर करें -

गुलदार एवं जंगली जानवरों के आतंक से बचाव हेतु सोलर फेंसिंग एवं झाड़ी कटान का कार्य कराने की ग्राम प्रधान भावना नेगी नें एसडीओ से करी मांग

बनबसा (चम्पावत)। गुलदार एवं जंगली जानवरों के आतंक से बचाव हेतु बमनपुरी क्षेत्र में सोलर फेंसिंग एवं झाड़ी कटान का कार्य कराने की ग्राम प्रधान भावना नेगी नें वन विभाग खटीमा की एसडीओ को पत्र भेजकर मांग की है, जिसमें उन्होंनें दोनों कार्यों को जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र कराये जाने की पुरजोर वकालत की है।

एसडीओ फॉरेस्ट खटीमा को भेजे गये पत्र के माध्यम से उन्होंनें कहा कि लगभग 22 दिनों से 2 गुलदार अपने शावकों के साथ लगातार ग्राम सभा बमनपुरी के जंगल के किनारे आवादी वाले क्षेत्र में दिन एवं रात में विचरण करते हुए दिख रहे है। जिस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। कई पालतु जानवरों को अपना निवाला बनाने के साथ ही दो दिन पूर्व ग्रामीण विनीश राना पर गुलदार ने जानलेवा हमला किया है। उन्होंनें बताया इससे पूर्व भी कई बार गुलदार ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुके है। जिसकी सूचना एवं आतंक से बचाव हेतु सोलर फेंसिंग लगाने हेतु कई बार आपके विभाग से पत्राचार किया जा चुका है, किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दिन में ही गुलदार के दिखाई देने के कारण ग्रामीण बहुत ज्यादा भयभीत है। खौफ के साये में जी रहे ग्रामीण अपने पाल्यों को स्कूल नहीं भेज रहे है। उन्होंनें कहा दो दिन पहले ही गुलदार गांव की सीमा में खुले विचरण करते हुए दिखाई देने पर ग्रामीणों द्वारा बनबसा स्टाफ को सूचित कर उनके द्वारा फायर कर गुलदार को भगाया गया ।

उन्होंनें सुरक्षा के लिहाज से सोलर फेंसिग लगाने और आवादी वाले स्थलों में जंगल के किनारे झाडी कटान का कार्य जल्द से जल्द कराने की मांग कि है। अगर इसमें देरी की गयी तो कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित होनें की सम्भावनाओं को नकारा नहीं जा सकता ।

Breaking News

You cannot copy content of this page