उत्तराखंड में बदलनें जा रहा है मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट।
देहरादून। दीपावली के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के तीन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार नवंबर को गढ़वाल मंडल के चमोली और कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है, जिसकी वजह से तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आसमान में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। निचले इलाकों में सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है। IMD के मुताबिक मौसम का मिजाज बिगड़ने से ठण्ड बढ़ेगी।