सरकारी ज़मीन के फर्जीवाड़े में कौन है असल भू माफिया, एक और पीड़ित नें टनकपुर कोतवाली में सौपी तहरीर, क्या हो पायेगा भू माफियाओं का पर्दाफाश।

खबर शेयर करें -

सरकारी ज़मीन के फर्जीवाड़े में कौन है असल भू माफिया, एक और पीड़ित नें टनकपुर कोतवाली में सौपी तहरीर, क्या हो पायेगा भू माफियाओं का पर्दाफाश

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के एआरटीओ आफिस के नजदीक बनी अवैध पांच दुकानों को प्रशासन नें अतिक्रमण अभियान के दौरान तोड़ डाला, जिसके बाद जमीनी फर्जीवाड़े नें एक बार फिर से नया मोड ले लिया है। इस मामले में एक और पीड़ित शकील खान उर्फ सोनू नें टनकपुर कोतवाली में तहरीर सौपकर वास्तविक भू माफिया के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो पक्षो से मिली तहरीर के बाद मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है, जाँच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।

इस मामले में अपना बहुत कुछ गंवा बैठे शकील खान नें बताया उन्होंनें खेत संख्या 26 में 0.0048 हेक्टेयर भूमि नायकगोठ निवासी पंकज सिंह से 24 फरवरी को खरीदी थी। जिसका दाखिल खारिज 05 अप्रेल 2024 को उनके नाम किया गया। उन्होंनें बताया ज़मीन के साथ ही दुकाने बनाने में उनका लाखों रूपया खर्च हो गया। लेकिन 30 जुलाई को स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत उन दुकानों को अवैध बताते हुए तोड़ दिया गया। जिसमे उनका लाखों रुपयों का नुकसान हुआ। लेकिन इस मामले में भू माफियाओ द्वारा सरकारी जमीन को बेचने के बहुत बड़े गोरखधंधे का मामला सामने आया है, जिसकी प्रशासन द्वारा जाँच की जा रही है। उन्होंनें कहा इस मामले में कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि को धूमिल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है, जो निराधार है। सोनू नें कहा मेरे साथ खुद लाखों रुपयों की धोखाधड़ी हुई है, जिसमे मेरा बहुत कुछ बर्बाद हो गया है। जिसके लिए उन्होंनें कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जाँच कर धोखाधडी करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उनके नुकसान की भरपाई किये जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंनें कहा जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में मेरे खिलाफ पोस्ट डालकर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है, वो ऐसा न करें, जिन्होंने उनके साथ धोखा किया है, वो उनके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंनें कहा मैं स्वयं लुट गया हूँ बावजूद इसके अगर कोई भी शख्स मेरे मान सम्मान व छवि को ठेस पहुंचाने का प्रयास करेगा तो मजबूरन मुझे मानहानि का दावा करने पर विवश होना पड़ेगा।

Breaking News

You cannot copy content of this page