चुनाव कार्यालय उद्घाटन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने लिया जीत का संकल्प, कहा भारी बहुमत से होंगी जीत।

खबर शेयर करें -

चुनाव कार्यालय उद्घाटन के साथ भाजपा कार्यकर्ताओ ने लिया जीत का संकल्प, कहा भारी बहुमत से होंगी जीत।

टनकपुर (चम्पावत)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर नगर पालिका में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन विपिन कुमार को भारी मतों से जिताने के संकल्प के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी विपिन कुमार के साथ पूर्व चेयरमैन टनकपुर लक्ष्मी पांडे वरिष्ट बीजेपी नेत्री हेमा जोशी पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत ने संयुक्त रूप से फीता काट कर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर चुनाव कार्यालय में बीजेपी के वरिष्ट व कनिष्ट कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्यासी विपिन कुमार को भारी मतों से जिताने हेतु चुनावी रणनीति बनाई गई। साथ ही सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि डोर टू डोर प्रचार अभियान को चला भाजपा प्रत्यासी विपिन कुमार को भारी मतों से जिताया जाएगा। इसके साथ ही सीएम धामी की विधानसभा के टनकपुर नगर पालिका की सीट को भारी बहुमत से जिता कर सीएम धामी को तोहफे के रूप में उनकी विधानसभा की जनता सौंपेगी। वही बीजेपी प्रत्यासी विपिन कुमार ने बीजेपी संगठन के विश्वास व मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से टनकपुर की सीट को एक बार फिर जीत टनकपुर नगर के विकास को आगे बड़ाए जाने की बात कही। उन्होंने बीजेपी की रीति नीति पर चल टनकपुर में सुनियोजित व समग्र विकास की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शिवराज सिंह कठायत, धर्मानंद पांडे, धर्मपाल प्रजापति, शशांक गोयल, हरीश भट्ट, मानबहादुर पाल, अमजद हुसैन, प्रकाश पांडे, विद्या जुकरिया, अनीता यादव, निशा वर्मा, दीपचंद पाठक सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page