बनबसा पुलिस की टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर बनबसा क्षेत्र से 03 गुमशुदाओं को हरियाणा राज्य से किया गया सकुशल बरामद।

खबर शेयर करें -

बनबसा पुलिस की टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर बनबसा क्षेत्र से 03 गुमशुदाओं को हरियाणा राज्य से किया गया सकुशल बरामद।

बनबसा (चम्पावत)। बनबसा पुलिस को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली हैं, पुलिस टीम नें बनबसा से गुमशुदा दो नाबालिग किशोरियों और एक महिला को हरियाणा से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया, इस आशय की जानकारी बनबसा थाना पुलिस से मंगलवार को प्राप्त हुई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08 सितम्बर को भजनपुर, बनबसा, की महिला नें स्कूल गयी अपनी 14 वर्षीय बेटी के घर वापिस न आने और भजनपुर निवासी एक व्यक्ति नें 08 सितम्बर को ही अपनी पत्नी को बच्ची के साथ बिन बताये कहीं चले जाने से सम्बंधित तहरीर बनबसा थाने में दी। दोनों ही मामलों की जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व गुमशुदाओं की तलाश हेतु पुलिस नें कार्यवाही कर खोजबीन की प्रक्रिया शुरू की। मोबाइल नम्बरों की लोकेशन /सीडीआर आदि की जानकारी के आधार पर गुमशुदाओं का हरियाणा राज्य के रोहतक में होना पाया गया । जिसके बाद पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा राज्य के रोहतक रवाना किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरुप तीनो गुमशुदाओ को शिवाजी नगर रोहतक हरियाणा से महिला के रिश्तेदार के यहाँ से सकुशल बरामद किया गया। जिन्हें मंगलवार को बनबसा थाने में लाने के बाद वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदाओं नें अपने बयानों में बताया उनके साथ कोई जुर्म या अप्रिय वारदात नहीं हुई हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, अपर उ0नि0 जीवन चन्द्र जोशी, रवि चन्द्र जोशी, हे0का0 विजय राणा, म0हे0का0 सरिता विश्वकर्मा और का0 उमेश प्रसाद मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page