दलित समाज की महिलाओं नें गांव के एक व्यक्ति द्वारा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करनें व धमकाने पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर सीएम कैम्प कार्यालय में सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। ग्राम पंचायत बिचई की महिलाओ नें गांव के एक व्यक्ति द्वारा बार बार जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करनें व धमकाने पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएम कैम्प कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी को सौंपा। जिसमें उन्होंनें उपरोक्त व्यक्ति पर कार्यवाही कर उसके खौफ से निजात दिलाये जाने की मांग की हैं।
मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में महिलाओ नें कहा कि हम दलित समाज की महिलाये पति के नौकरी में जाने के बाद कुटुंब के साथ अपने घरों में अकेली ही रहती हैं। परिवार के पालन पोषण के लिए पति अक्सर घर से दूर रहते हैं, घर में सिर्फ छोटे छोटे बच्चे हैं। लेकिन गांव का ही एक व्यक्ति हमारे खेतो की मेड़ में खड़े होकर हमें जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए हमारे साथ गाली गलोच करता हैं, और लगातार हमें धमकाता हैं। उन्होंनें उक्त व्यक्ति के आतंक से निजात दिलाये जाने के साथ ही वैधानिक कार्यवाही की सूबे के मुखिया से मांग की हैं। महिलाओ नें ज्ञापन की प्रति कुमायूं कमिश्नर और जिलाधिकारी चम्पावत को भी प्रेषित की हैं।
ज्ञापन में भागीरथी देवी, मीना देवी, पुष्पा देवी, नरेश, जीवन आर्य, रिंकू आर्य और मीना देवी के हस्ताक्षर मौजूद हैं।